साप्ताहिक बाजार परिसर में असुविधाओ का अंबार!

106

✒️सुयोग सुरेश डांगे(विशेष प्रतिनिधी)मो:-9423608179

चिमूर(दि.3सप्टेंबर):-विगत कही दिनो से चिमूर शहर की समस्याओ का प्रमूख बिंदू बनी हुई साप्ताहिक बाजार की समस्या का हल निकालने मे नगर प्रशासन ने सफलता प्राप्त कर तो ली लेकीन साप्ताहिक बाजार की समस्या की ओर अनदेखी की जा रही है. इसमे खासकर महिलाओ को हो रही और असुविधाओ के कारण असंतोष फैल गया है 

         विदीत हो की, चिमूर शहर मे साप्ताहिक बाजार एकमात्र मुख्य मार्ग पर सदियो से लगता आ रहा है.इससे यातायात मे भारी परेशानी का सामना जनता को करना पडता था. कई दिनो तक साप्ताहिक बाजार के लिए स्वतंत्र जगह की मांग की जा रही थी. आननफान नगर प्रशासन को साप्ताहिक बाजार के लिए जगह उपलब्ध कराने मे सफलता मिली. लोनकर पेट्रोल पंप के पिछे स्थित रिहायशी इलाके मे बाजार का निर्माण किया गया. महाराष्ट्र सरकार की निधी से करोडो की लागत से साप्ताहिक बजार के लिए शेड व सुविधाये मुहैय्या कराई गई लेकिन यहा लगने वाले बाजार मे महिला व पुरुष के लिए स्वतंत्र स्वच्छतागृह का निर्माण न करने से महिलाओं को असुविधा हो रही है. 

             गौरतलब है की, बाजार मे अपने उत्पादन बेचने के लिए बडी संख्या मे दुरदराज इलाके से यहां महिलाएं पहुचती है.

चिमूर मे मुख्य मार्ग पर महीलाओ के लिए एक भी प्रसाधन गृह नही है. आंकाक्षा थी की बाजार की जगह पर प्रसाधन गृह का निर्माण होगा लेकीन सरकारी लापरवाही व जनप्रतिनीधी के इच्छाशक्ती के अभाव यहां प्रसाधन गृह नही बना है.

           बाजार का निर्माण मुख्य मार्ग से सटकर 500 मीटर की दूरी पर है. लेकीन बाजार मे जाने के लिये रिहायशी संकरी गलियो से जाना पड़ता है. इससे भिड लगी रहती है. जहां महिलाओ के साथ असभ्य बर्ताव का संकट बना रहता है. हालाकि पुलीस प्रशासन की ओर से निगरानी की जा रही है लेकीन महिलाओ मे डर का माहौल देखा जा सकता है.

          इस समस्या को तत्काल हल करने की मांग महिलाओ ने की है.