झोपडपट्टी धारक को जमीन के पट्टे मिलने हेतू वंचीत बहुजन आघाडी ने दिया धरना

200

सुयोग सुरेश डांगे, विशेष प्रतिनिधी, मो. नं. ८६०५५९२८३०

चिमूर -तहसील के जबरान जोत धारक किसानो व झोपडपट्टी मे रहने वाले परिवारो को जमीन के पट्टे देने की प्रमूख मांग को लेकर वंचीत बहुजन आघाडी चिमूर की ओर से तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया गया. इस समय विदर्भ प्रमूख पूर्व राज्यमंत्री डॉ. रमेशकुमार गजभे, विदर्भ समन्वयक अरवींद सांदेकर, जिला कार्याध्यक्ष जयदिप खोब्रागडे, एन. आर. कांबले, शालीक थुल, शुभम मंडपे, कविता गौरकार, डॉ बाळासाहेब बन्सोड, जनार्दन खोब्रागडे आदी उपस्थित थे.
ओबीसी की जात निहाय जनगनना करने, घरकुल योजना के लाभार्थीयो के शेष निधी का तत्काल वितरण करने, बिजली बिल की अतीरीक्त राशी कम करने सह किसानो के कृषी पंप का बिजली बिल माफ करने की अन्य मांगो का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौपा गया. इस समय शेकडो कार्यकर्ताओ ने आंदोलन मे सहभाग लिया.