चौरी चौरा तहसील मुख्यालय में कोरोना की जांच हुई

    49
    Advertisements

    ✒️संजय वर्मा-गोरखपुर,चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

    गोरखपूर(दि.22अगस्त):-चौरी चौरा तहसील मुख्यालय में शुक्रवार को करोना जांच के लिए कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई l
    चौरी चौरा उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के निर्देश पर सरदार नगर प्राथमिक मुख्यालय पर जांच कैंप लगाया गया l
    तहसील के अधिवक्ता के साथ साथ अन्य लोगों का कोरोना जांच हुआ l
    कोरोना जांच में चार लोग पॉजिटिव पाए गए l
    सरदार नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हरिओम पांडे पॉजिटिव मरीजों को दिशा निर्देश देकर घर पर ही अलग कमरे में रहने की सलाह दी l