✒️कुम्भज(पुरोगामी संदेश नेटवर्क)
कुम्भज(दि.९फरवरी):- राहुल गांधी विचार मंच के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (प्रभारी उत्तर महाराष्ट्र) पद पर विजयकुमार भोसले इनका चयन राष्ट्रीय प्रभारी सुमित यदुवंशी इन्होने किया.
विजयकुमार भोसले गये कही सालोसे कांग्रेस पक्षसे जुडे है, हालहीमे वे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाती) के प्रदेश समन्वयक पद पर सक्रीय कार्यरत है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा को जनता तक पहुचाने हेतू राहुल गांधी विचारमंच कार्यरत है. यह संघटन कांग्रेस की रीति नितियो को जन-जन तक प्रचार करणे के लिये विजयकुमार भोसले इनका राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चयन किया गया है.
इनका सभी तरफसे अभिनंदन हो रहा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा का पूर्ण समर्थन करणेवाले कार्यकर्ता इनसे अपील है की, राहुल गांधी विचार मंच से जुडणे हेतू संपर्क करे. इस संघटन मे सम्मेलीत होने हेतू ९९६०१२३६८६ पर संपर्क करनेका आवाहन विजयकुमार भोसले इन्होने किया.