भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा द्वारा 16 फरवरी 2024 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा।

    152
    Advertisements

    ✒️कोरबा(पुरोगामी न्यूज नेटवर्क)

    कोरबा(दि.14फेब्रुवारी):-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच लक्ष्मण वन जिला कोरबा में प्रमुख साथियों के साथ बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता कामरेड आसमती यादव द्वारा किया गया भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि, पूर्व निर्णय अनुसार कामरेड नवरंग लाल की पुण्यतिथि 16 फरवरी को है, उसे दिन से कोरबा घंटाघर में भूख हड़ताल शाम 4 बजे से किया जाएगा।

    कामरेड वर्मा ने कहा कि, कोरोना काल के बाद से लगातार कोरबा एवं राज्य स्तरीय मुद्दों को पार्टी द्वारा प्रमुखता से उठाया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    आज आम जनता के मुद्दे जैसे कोरबा को प्रदूषण मुक्त करना, कोरबा के सभी तालाबों की साफ सफाई एवं पानी भराव की व्यवस्था, नगर निगम के सफाई कर्मी एवं कचरा उठाने वाले को न्यूनतम मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा तत्काल दिया जाए,भू स्थापितों को नौकरी मुआवजा पुनर्वास, सभी वार्डों में पीने का पानी की व्यवस्था, सड़क, बिजली, नाली, साफ सफाई, बाल्को कंपनी में महिला -पुरुषों की उपेक्षा, रोड डामरीकरण एवं रोड निर्माण में गुणवत्ता की जांच, किसानों की जमीन का अधिग्रहण का मुआवजा, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, छत्तीसगढ़ राज्य के उदयोगो में आउटसोर्स बंद करना एवं उसमें लगे कर्मचारियों को नियमित करना, ईएसआईसी हॉस्पिटल को सर्व सुविधायुक्त करना, निराश्रित एवं वृद्धा पेंशन 3000 करना एवं समय से देना सुनिश्चित करना, छत्तीसगढ़ राज्य में न्यूनतम मजदूरी 26000 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए, विभिन्न ट्रेन चलाने की मांग किया गया है। कोरबा रायगढ़ इंटरसिटी, हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस, रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस, कोरबा से अंबिकापुर तक रेल मार्ग ए विभिन्न मुद्दों को लेकर 16 फरवरी 2024 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में तन मन धन से सहयोग करें।

    कामरेड राम मूर्ति दुबे ने कहा कि, कामरेड नवरंग लाल एक साहसी, निडर, क्रांतिकारी कामरेड थे मजदूर, किसानों, दलित, पिछड़ा, आदिवासी के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। उनका संघर्ष नई पीढ़ी को ऊर्जा प्रदान करने का सर्वदा प्रेरित करता रहेगा संघर्ष का रास्ता ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस बैठक में उपस्थित मीना यादव, केवरा बाई, तुलसी बाई, शुक्रवारा यादव, लता यादव, हेमा चौहान, किरन चौहान, खेल बाई, गौरी यादव, उपस्थित हुए।