आखिरकार सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान की मेहनत रंग लाई

    48
    Advertisements

    ?15 साल पूर्व बनी पानी टंकी का पाईपलाईन के काम को प्रारंभ

    ✒️संजय वर्मा (गोरखपूर प्रतिनिधी)मो:-9235885830

    गोरखपूर ( 5 आगस्त )-पिछले 15 वर्षों से नगर पंचायत मुंडेरा बाजार सफेद हाथी का दात पानी टंकी अब चालू होने के कगार पर है l
    सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा की मेहनत रंग लाई ।
    लगभग 15 साल पहले बनी पानी टंकी का पाइपलाइन बिछाना चालू हो गया।
    एक अरसे से संघर्ष करता रहा सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान को सफलता आखिरकार मिल ही गई। नगर वासियों में खुशी का माहौल है। पानी टंकी चालू होने से अब किसी को बाजार से आरो का पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। सबसे ज्यादा खुशी गरीबों में है जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बहुत मुश्किल से मिलती है l
    आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य स्नेहलता गौतम जी ने कहा की । ये पानी टंकी बहुत साल की बनी है। और पाइप लाइन का काम बहुत पहले हो चुका हैं ।पर आज तक लोगो के घरों में पानी नही पहुच पाया है। आज फिर से पाइप लाइन बिछानी शुरू हुई हैं ।
    नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार की जनता के बीच मे खुशी का माहौल हैं ।
    हमें भी खुशी हैं कि नगर वाशियो तक पानी पहुचे।
    पहले की तरह सपना बन कर ही न रह जाये ।
    इसके लिए धन्यवाद करते हैं । सृष्टि धर्मार्थ के प्रबंधक संजू वर्मा को , नगर पंचायत की चेयरमैन सुनिता गुप्ता,नगर पंचायत के सभासदों, नगर अधिकारियों और नगर वाशियो को धन्यवाद ।