बोगस शिक्षक नियुक्ति व फर्जी शालार्थ आईडी घोटाले पर NSUI गोंदिया की बड़ी जीत सरकार ने SIT गठन का सर्कुलर जारी किया

77

 

गोंदिया जिले में शिक्षा विभाग के भीतर लंबे समय से चल रहे बोगस शिक्षक नियुक्ति एवं फर्जी शालार्थ आईडी घोटाले को लेकर एनएसयूआई गोंदिया ने पिछले कई महीनों से लगातार संघर्ष किया। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमन तिगाला के नेतृत्व में संबंधित मंत्री, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग व प्रशासन को अनेक ज्ञापन सौंपे गए और लगातार दबाव बनाया गया।

एनएसयूआई की स्पष्ट मांग थी कि इस गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष और विस्तृत जांच एक विशेष जांच दल (SIT) के माध्यम से की जाए, ताकि दोषियों को बचाने के सभी प्रयास विफल हों और पूरे घोटाले की सच्चाई सामने आए।

लगातार जनदबाव, दस्तावेजी प्रमाण और ठोस पैरवी के परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने आखिरकार SIT समिति के गठन संबंधी सर्कुलर जारी कर दिया है। यह निर्णय न केवल गोंदिया जिले की शिक्षा व्यवस्था को स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश भी देता है।

एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि SIT जांच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, लीपापोती या राजनीतिक दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा, और आवश्यकता पड़ने पर व्यापक जनआंदोलन किया जाएगा।