सांसद डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोळे के हस्ते हुई NSUI के “हम बदलेंगे” अभियान की गोंदिया जिले में शुरुआत

101

✒️गोंदिया(पुरोगामी न्यूज नेटवर्क)

गोंदिया(दि.12जुलै):-देशभर में छात्रों की शिक्षा, रोजगार और भविष्य को सुरक्षित करने हेतु नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी “हम बदलेंगे” अभियान की गोंदिया जिले में विधिवत शुरुआत की गई। यह अभियान गोंदिया – भंडारा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोळे के हस्ते पोस्टर विमोचन कर किया गया।

इस अभियान के माध्यम से NSUI ने शिक्षा और युवाओं से जुड़े 7 बड़े बदलावों का संकल्प लिया है, जिसमें शामिल हैं — निजी संस्थानों में SC-ST आरक्षण लागू करना, सभी रिक्त सरकारी पदों पर तुरंत भर्ती, नई शिक्षा नीति में बदलाव, पेपर लीक पर रोक, सेना में स्थायी भर्ती, छात्रवृत्ति में सुधार और देश भर के विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव बहाल करना।

इस अवसर पर सांसद डॉ. प्रशांत पडोळे ने कहा कि — “NSUI का यह अभियान युवाओं की आकांक्षाओं को आवाज़ देने का एक सशक्त माध्यम है। शिक्षा और रोजगार से जुड़े ये 7 बदलाव देश के भविष्य को मजबूती देंगे। मैं इस जन-आंदोलन में NSUI के साथ हूं।”

गोंदिया जिला NSUI अध्यक्ष अमन तिगाला ने बताया कि यह अभियान जिले के प्रत्येक कॉलेज और युवाओं तक पहुंचाया जाएगा और हजारों छात्र इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभियान की वेबसाइट पर जाएं: humbadlenge.in या मिस्ड कॉल करें: 08045682723 

इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार (बाबा) बागड़े, NSUI सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष जीत गौतम, NSUI गोरेगांव तालुका अध्यक्ष प्रिंस ऊके, NSUI गोंदिया शहर उपाध्यक्ष सोमेल शाह, NSUI तिरोड़ा तालुका उपाध्यक्ष निलेश सतीसेवक सहित अन्य NSUI पदाधिकारी उपस्थित थे।