भंडारा तहसील के दिघोरी (आमगाव) ग्रामपंचायत ने स्मार्ट, प्रीपेड, रिचार्ज डिजिटल मीटर के खिलाफ ग्रामसभा मे लिया ठराव

241

✒️संजीव भांबोरे(विशेष प्रतिनिधी)मो:-7066370489

भंडारा(दि.3सप्टेंबर):-भंडारा तहसील के दिघोरी (आमगाव ) ग्रामपंचायत ने सभा मे 1 सप्टेंबर 2025 को ग्रामसभा सभा मे विद्युत वितरण महामंडळ कंपनी ने स्मार्ट ,प्रीपेड, रिचार्ज ,डिजिटल मीटर लगाने जो निर्णय लिया है उसके खिलाफ जनता मे असंतोष है.और उसका उदाहरण भंडारा तहसील के दिगोरी ग्रामपंचायत मे देखने को मिला है. महाराष्ट्र सरकार ने घर घर जाकर जबरदस्ती से जो स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर है वो ग्राहक के खिलाफ है .शासन ने स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता को लूटने का काम सुरू किया है .अभी ये बात जनता को समझ मे आ रही है.

स्मार्ट मीटर का ग्रामपंचायत मे ठराव लेकर इस स्मार्ट मीटर के खिलाफ अविश्वास ठराव पारित कर रहे है. और ग्रामपंचायत ग्रामस्तर पर सबसे बडी संसद होती है. शासन ने इसका ध्यान रखना चाहिए .और शासन ने स्मार्ट मीटर के बारे मे जो निर्णय लिया है उनको तुरंत वापस लिया जाये. और ऐसा ठराव महाराष्ट्र के हर ग्रामपंचायत ने लेकर सरकार का विरोध करना चाहिए. सबसे पहले महालगाव ,पलाडी, टेकेपार , उसरागोंदी ग्रामपंचायत ने ठराव लेकर स्मार्ट, प्रीपेड मीटर का विरोध किया.