1965 भारत पाक युद्ध के शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में एक महिला सहित 72 युवाओं ने किया रक्तदान

93

 

झज्जर : जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद होने वाले लांस नायक हवा सिंह लांबा जी धारौली के सम्मान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में आयोजित दसवां रक्तदान शिविर में जिला झज्जर के मुबारिकपुर गांव की महिला दीपा सहित 72 युवाओं ने रक्तदान किया ।

जहांगीरपुर गांव, जिला झज्जर के डॉ. संदीप गुलिया 26वी बार, कोसली के गोसेवक कमलजीत 26वी बार, अश्वनी मल्हान बाबेपुर गिरधरपुर गांव ने 25वी बार, कोसली मे शिक्षक मास्टर धर्मवीर नाहरवाल, छप्पार निवासी 24वीं बार, जहाजगढ़ गांव के प्रमोद जांगडा ने 18वीं बार, हरियाणवी लोक गायक अजीत कुमार रगीला ने 18वीं बार, अम्बोली गांव के संजय जाखड़ ने 16वी बार रक्तदान किया

जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर से दीपक कुमार की टीम मोजूद रही

रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रक्तदानी नितेश भौरिया, प्रो. अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली ने 43वी बार रक्तदान करके किया।

शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे 21वी बार के रक्तदानी मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी, कोसली के 18वी बार रक्तदानी व शिक्षाविद मास्टर प्रवीण कुमार यादव व 11वी बार रक्तदानी व शिक्षाविद मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास निवासी आदि ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की।

समाजसेवी, शिक्षाविद व 21वी बार के रक्तदानी सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप आफ स्कूल्स ने रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

22वी बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि 1. सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप आफ स्कूल्स, 2. मंजीत सिंह अम्बोली, प्रो. श्री हँस बैग हाउस, कोसली, 3. मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर बाबेपुर निवासी, 4.सोनू कुमार धारौली प्रो. सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर, नहाड रोड कोसली 5.कोसली के कमला मेडिकल स्टोर के प्रो. विक्रम यादव, 6. सीनियर एडवोकेट राकेश लांबा, सिविल कोर्ट, कोसली 7.रक्तदानी मास्टर रोहित यादव कोसली, 8.भाकली के रक्तदानी मास्टर सतीश यादव 9. मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास 10. मास्टर अशोक कुमार मुबारिकपुर गांव आदि की तरफ से रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा ।

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मंजीत सिंह प्रो.श्री हंस बैग व स्टेशनरी हाउस, नत्थू राम काम्प्लेक्स, कोसली ने पहले 50 रक्तदाताओं को एक -एक सॉन्ग ऑफ इंडिया के पौधे उपहार में निशुल्क भेंट स्वरूप दिया I